¡Sorpréndeme!

Delhi Election 2005: PM मोदी की Delhi को बड़ी सौगात,AAP को बताया 'आपदा' | वनइंडिया हिंदी

2025-01-03 38 Dailymotion

दिल्ली(Delhi) में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने राजधानी को 4500 करोड़ की सौगात दी 1675 गरीबों को फ्लैट, डीयू के दो नए कैंपस, सावरकर कॉलेज समेत कई बड़ी सौगात देते हुए पीएम मोदी ने AAP पर जमकर हमला बोला..पीएम मोदी (PM Modi) ने अशोक विवाह के रामलीला ग्राउंड से ये सौगात दी। .पीएम ने कहा कि वो भी अपने लिए कोई 'शीशमहल' बनवा सकते थे, लेकिन उनका सपना गरीबों को पक्का घर देना है। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री जिस बंगले में रहते थे, बीजेपी(bjp) उसे शीशमहल कहती है।इस मौके पर पीएम मोदी ने AAP को आपदा कहा। पीएम (PM Modi) ने कहा कि ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैंएक तो चोरी उस पर सीनाजोरी करते हैं..पीएम ने कहा कि ये 'आप 'नहीं आपदा है जो दिल्ली पर आई है।

#PMModi #aap #delhielection2025 #aapvsbjp #delhividhansabhaelection2025

~CO.360~ED.105~HT.334~